पंडित रविशंकर शुक्ल और शहीद विद्याचरण शुक्ल की जयंती पर आज पुष्पांजलि कार्यक्रम
रायपुर। नगर निगम रायपुर के संस्कृति विभाग द्वारा 2 अगस्त को अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल एवं शहीद पंडित विद्याचरण शुक्ल की जयंती पर विशेष पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट गार्डन में पंडित रविशंकर शुक्ल और नगर निगम मुख्यालय गार्डन में शहीद विद्याचरण शुक्ल की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। निगम जोन-4 को कार्यक्रम के लिए साफ-सफाई और पुष्प व्यवस्था का कार्य सौंपा गया है।

