नियमों का पालन: चाहे पर्यटन विभाग से अनुमति मिली हो, निगम के नियम अनिवार्य

Aug 31, 2025 - 20:28
 0

बूढ़ा तालाब गार्डन: दुकानों को महापौर ने तुरंत सील कराया

रायपुर। भास्कर दूत में प्रकाशित खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला। शहर के प्रसिद्ध बूढ़ा तालाब गार्डन में रविवार सुबह चौपाटी की दुकानों के खुलने की सूचना मिलने पर महापौर मीनल चौबे तुरंत मौके पर पहुंचीं और निगम अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए दुकानों को तुरंत सील करने के निर्देश दिए।


अवैध दुकानों पर कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं होने के बावजूद दुकानों को खोल दिया गया था। महापौर ने कहा कि चाहे दुकानों को पर्यटन विभाग से अनुमति मिली हो, लेकिन नगर निगम क्षेत्र में नियमों का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने अधिकारियों को साफ कहा कि नियम तोड़ने की कोई छूट नहीं होगी।

निगम और गार्ड पर चेतावनी

महापौर ने सबसे पहले गार्ड और उसके बाद ठेकेदार को भी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि पार्क की मर्यादा और लोगों की सुरक्षा प्राथमिक जिम्मेदारी है। निगम अधिकारियों ने तुरंत तीनों दुकानों को सील करवा दिया।

पूर्व सरकार पर तंज

मीनल चौबे ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने इस क्षेत्र में चौपाटी दुकानों को अनुमति देकर नियमों की अवहेलना को बढ़ावा दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान प्रशासन इस तरह के व्यावसायिकरण का विरोध करता है और भविष्य में भी करेगा।

शहरवासियों के लिए संदेश

महापौर ने कहा कि पार्किंग के बिना किसी व्यावसायिक गतिविधि की अनुमति नहीं दी जा सकती। यह कार्रवाई सिर्फ नियमों की सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि शहरवासियों और पर्यटकों के लिए साफ-सुथरा और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए की गई है। बूढ़ा तालाब गार्डन हमेशा से पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com