नाली में गोबर बहाने पर 4500 रुपये जुर्माना
डेयरियों को आवासीय क्षेत्र से हटाने का नोटिस; मोवा में फेंके मेडिकल वेस्ट की भी सफाई कराई गई
रायपुर @ नगर निगम जोन 9 स्वास्थ्य विभाग ने दलदलसिवनी इलाके में नाली में गोबर बहाने और गंदगी फैलाने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए चार डेयरी संचालकों पर 4500 रुपये का ई-जुर्माना लगाया। साथ ही डेयरियों को आवासीय क्षेत्र से हटाने का नोटिस भी जारी किया गया है। वहीं, मोवा में सड़क किनारे फेंके गए मेडिकल वेस्ट को भी सफाई कर हटाया गया।
म्नगलवार को नगर निगम को मिली जनशिकायत पर आयुक्त विश्वदीप और अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय के निर्देश के तहत जोन 9 की स्वास्थ्य टीम ने कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड क्रमांक 7 के दलदलसिवनी क्षेत्र में कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि कुछ डेयरी संचालक नियमित रूप से गोबर को नालियों में बहा रहे थे जिससे इलाके में भारी गंदगी फैल रही थी। इस पर डेयरी संचालक संजय कुमार यादव पर 500 रुपये, जितेन्द्र यादव और विकास यादव पर 1-1 हजार रुपये तथा गौरीशंकर यदु पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही सभी को कड़ी चेतावनी दी गई कि वे अपनी डेयरियों को आवासीय क्षेत्र से हटाएं, अन्यथा मवेशियों की जब्ती और सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे ही मोवा के सुंदरी नगर क्षेत्र में अज्ञात लोगों द्वारा सड़क किनारे फेंके गए मेडिकल वेस्ट की शिकायत पर भी जोन 9 ने तत्काल सफाई कराकर स्थल को स्वच्छ किया। यह कार्रवाई जनस्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई।

