नशे को लेकर खूनी झड़प, मोहसिन पाशा पर चाकू से हमला, तीन आरोपी फरार

Jul 29, 2025 - 14:41
 0
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

पुरानी बस्ती में नशे के सामान को लेकर हुआ विवाद, दोस्त ही बने हमलावर, पुलिस ने दर्ज किया मामला

 रायपुर @ शहर के  पुरानी बस्ती इलाके में सोमवार  रात नशे को लेकर शुरू हुआ आपसी झगड़ा देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। मोहसिन पाशा नामक युवक पर उसी के जान-पहचान के तीन युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुराणी बस्ती थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने बताया कि मोहसिन पाशा का जैद, साहिल कोंदा और उमर नामक युवकों से नशे के सामान को लेकर विवाद हो गया था। कहासुनी के बाद बात इतनी बढ़ गई कि तीनों ने मिलकर मोहसिन पर हमला कर दिया। जैद ने चाकू से मोहसिन के गाल, जांघ और हाथ पर वार किया, जबकि साहिल और उमर उसे पकड़े हुए थे। रक्तरंजित हालत में मोहसिन को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई है। लेकिन चाकू के घाव गहरे हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले, साजिश और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी पहले भी नशे से जुड़े मामलों में शामिल रहे हैं। फिलहाल  आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com