नवीन महाविद्यालय में  कैरियर मार्गदर्शन एवं प्लेसमेंट कैम्प आयोजित 

Aug 22, 2025 - 14:48
 0
नवीन महाविद्यालय में  कैरियर मार्गदर्शन एवं प्लेसमेंट कैम्प आयोजित 
नवीन महाविद्यालय में  कैरियर मार्गदर्शन एवं प्लेसमेंट कैम्प आयोजित 
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

प्लेसमेंट कैंप में 6  अभ्यार्थियों को मिला निजी एजेंसी में प्लेसमेंट 

रायपुर, 22 अगस्त, शासकीय नवीन महाविद्यालय गुढियारी में रोजगार कार्यालय द्वारा छ.ग. लोक सेवा आयोग, उच्च शिक्षा, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा कि तैयारी हेतु मार्गदर्शन कार्यक्रम सह एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शासकीय नवीन महाविद्यालय गुढ़ियारी एवं शासकीय संस्कृत महाविद्यालय के 152 विद्यार्थी कार्यकम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने हेतु मुख्य वक्ता डॉ. शशीकला अतुलकर, विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर एवं .ओम प्रकाश साहू, प्रोफेसर (शंकराचार्य महाविद्यालय रायपुर) उपस्थित थे। 
उपसंचालक डॉ. अतुलकर द्वारा कोशिश के महत्व तथा लॉ आफ अट्रैक्शन के माध्यम से अपने सपनो को साकार करने के सूत्र विद्यार्थियों को बताए। उन्होंने कहा कि साकारात्मक सोच निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है। डॉ. ओमप्रकाश साहू  ने अविष्कार की प्रक्रिया तथा विशिष्ट कौशल विकास पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को अपने भीतर छिपी क्षमताओं को पहचानने और उन्हें निखारने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मुधुलिका अग्रवाल ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनो से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा क्षमता का विकास होता है। 

कैंप में हुआ चयन- महाविद्यालय परिसर में बेरोजगार छात्र/छात्राओं के लिए प्लेसमेंट कैम्प भी आयोजित हुआ । जिसमें निजी नियोजक अलर्ट एस.जी.एस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर एवं बॉम्बे इंटेलिजेन्स सिक्युरिटी (इंडिया) लिमिटेड रायपुर उपस्थित हुए। इस प्लेसमेंट कैम्प में शासकीय नवीन महाविद्यालय एवं शासकीय संस्कृत महाविद्यालय के 18 छात्रों ने आवेदन किए। जिसमें से 4 का प्रारंभिक रूप से सेक्यूरिटी गार्ड एवं माकेटिंग के लिए चयन किया गया।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com