धर्मेंद्र कांडे पटवारी के ऑफिस में ACB की दबिश, 9 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया
खैरागढ़। एंटी करप्शन ब्यूरो ACB की टीम ने मंगलवार को खैरागढ़ नगर स्थित न्यायालय के सामने पटवारी धर्मेंद्र कांडे के कार्यालय में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने पटवारी को 9 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा।
सूत्रों के अनुसार शिकायतकर्ता ने बताया कि फावती उठाने के नाम पर पटवारी द्वारा पैसे की मांग की गई थी। शिकायत भागचंद कुर्रे निवासी डोकराभाटा के आधार पर एसीबी टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही रिश्वत की राशि ली गई पटवारी को पकड़ लिया गया।
बताया जा रहा है कि रकम लेने के बाद पटवारी कलेक्ट्रेट कार्यालय चला गया था जहां से एसीबी टीम उसे लेकर आई। हाथ धुलवाने पर रंग लाल हो गया और मामला साफ हो गया कि उसने रिश्वत की राशि ली है।
कार्रवाई के दौरान पटवारी के कार्यालय और संबंधित अभिलेखों की भी जांच की गई। अचानक हुई इस दबिश से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। एसीबी अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की विस्तृत जानकारी जांच के बाद सामने आएगी।

