धर्मांतरण भाजपा का चुनावी एजेंडा है - बैज 

Jul 30, 2025 - 21:20
 0
धर्मांतरण भाजपा का चुनावी एजेंडा है - बैज 
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

सरकार के हर विभाग में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के हावी का आरोप 

भास्कर दूत रायपुर, 30 जुलाई 2025, 
 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा  कि भाजपा धर्मांतरण को वोट के लिए उपयोग करते आई है। केरल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के बयान तथा केरल भाजपा की प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट हो गया कि दुर्ग में ननों की गिरफ्तारी गलत थी। भाजपा सरकार ने आरएसएस और बजरंग दल के एजेंडे पर प्रदेश में धर्मातरण का झूठा हव्वा खड़ा करने तथा बहुसंख्यको के ध्रुवीकरण करने के उद्देश्य में यह कार्यवाही किया। 
पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ननो पर मानव तस्करी का आरोप लगाया गया है जबकि जो तीन महिलायें उनके साथ जा रही थी वे सभी बालिग है तथा अपनी सहमति से नौकरी के लिये जा रही थी, इस कार्यवाही से यह भी साफ हो रहा कि प्रदेश में संविधान का राज समाप्त हो गया है। सरकार अपने राजनैतिक एजेंडे के लिये परेशान कर सकती है। वह भाजपा का चुनावी एजेंडा है। 

 बैज ने कहा कि हर कार्य में भाजपा सरकार बेनकाब हो रही है। उनके भष्ट्राचार में लिप्त कार्यकलापों का नित नया मामला देखने को मिल रहा है. क्रेडा में काम करने वाले ठेकेदारों और वेंडरों ने भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को उजागर किया है। क्रेडा के ठेकेदारों ने प्रधानमंत्री, केन्द्रीय गहमंत्री, मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी द्वारा हर काम में 3 प्रतिशत कमीशन उगाही का आरोप लगाया है तथा कमीशन नहीं देने पर ठेकेदारों को परेशान किया जा रहा है। क्रेडा के ठेकेदारों का यह आरोप छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के सुशासन की असली तस्वीर है। 
उन्होंने कहा तहसीलदार प्रमोशन के लिये चंदा इकट्ठा कर रहे हैं। यानि अब अधिकारी कर्मचारी अपने प्रमोशन के लिये सामूहिक रूप से चंदा इकट्ठा कर रहे है। खबर आई है कि तहसीलदार संघ के लोग कोड वर्ड में नारियल इकट्ठा करने की बात कर रहे हैं।  बताते है कि 1 लाख रू. एक अधिकारी से लिया जा रहा ताकि सामूहिक रूप से सभी का प्रमोशन हो, यह भी बताया जा रहा कि मंत्रिमंडल के बैठक के पहले राशि ऊपर तक पहुंचाया जाना है। यह खबर बताती है कि पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है। इसके साथ ही भर्ती घोटाला भी सरकार के भ्रष्टाचार में अकांड डूबने का उदाहरण है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com