दिवंगत पूर्व मंत्री भाटीया जी के पून्यतिथी के छुरिया नगर मेअवसर पर स्वास्थ शिवीर
छुरिया - इस युग मे चंद लोग दौलत को बड़ी चीज मानते है अगर ऐसे दौर मे किसी को संकारीक औलाद मिल जाए तब उसके नजर मे दौलात मिट्टी हो जाता है। अक्सर देखा गया है कोई बड़ा नेता हो या अधिकारी फला नेता उनके पुत्र पद और दौलत के नशे मे बिगड़ जाते है माता पिता रिस्तेदार दोस्त को सम्मान देना भूल जाते है दौलात उसे बिगाड़ कर रख देता है इस धारना को आज राजनादगांव जिला के खुज्जी विधानसभा मे भाजपा से तीन बार विधायक स्टील कारोपोरेशन के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री जैसे बड़े पदो मे रहे पूर्व मंत्री स्वं भाटीया के पुत्र लक्की भाटीया ने गलत साबित कर दीया
राजनीति व व्यपार के क्षेत्र पर पहचान रखते है लक्की भाटीया
दिवंगत भाटीयाअपने पिछे तीन संतान जिसमे एक पुत्र दो बेटी है पूत्र लक्की भाटीया जो राजनीति हो या व्यपार राजधानी से लेकर ग्रामीण क्षेत्र मे लक्की भाटीया के नाम से जाने जाते है ।छुरिया नगर व क्षेत्र मे उनके सरलता व मधुरवाणी व व्यवहार के नाम से इनका अपना पहचान है वे सामजिक रितीरीवाज का पालन करते हुए अपने गृह ग्राम छुरिया मे प्रति वर्ष अपने पिता के वार्षिक पून्यतिथी के अवसर पर अपने रिस्तेदार मित्र व क्षेत्र के अपने करिबीयो को नियंत्रण देकर भोज व स्वास्थ शिविर का कार्यक्रम करते है
स्वास्थ शिविर मे रक्तदान व हेलमेट वितरण
समुदायिक भवन छुरिया मे स्वं भाटीया के पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चाहने वाले भाजपा नेताओ ने स्वास्थ शिविर व जनफद अध्यक्ष संजय सिन्हा सहीत लगभग 30 लोगो ने रक्त दान भी करने का जानकारी है प्रति वर्ष की तरह आज भी स्वं भाटीया जी के पून्यतिथी के अवसर पर उनके पुत्र द्वाराअपने आवास पर भोज का आयोजन उनके अच्छे संस्कार का परिचय देता है। दिवंगत भाटीया पुण्यतिथि के मौके पर उनके चित्र पर माल्याअर्पण करने वालो मे भाजपा नेता एम डी ठाकुर,चंद्वीका प्रसाद ढड़सेना,जि पं अध्यक्ष किरण वैष्णव ,हिरेन्द्र साहू,संतवत सिह भाटीया , पूर्व जि पं अध्यक्ष गीता साहू,घाशी साहू ,खिलेश्वर साहू, नैन सिह पटेल ,समाजसेवी सुभाष यादव , चन्द्रीका साहू ,भेष बाई साहू, भाजपा मण्डल अध्यक्ष कान्ता साहू ,हिरेद साहू,शेखर भरद्वाज,मोनू गुप्ता,अमीर खान,आदी नेता मौजूद रहे

