तकनीकों का अवलोकन - कलेक्टर ने आईटीआई का किया निरीक्षण, तकनीकी प्रशिक्षण को बताया आत्मनिर्भरता की नींव
सीआरपीएफ के डीजल जनरेटर प्रशिक्षण की सराहना
रायपुर, 23 अगस्त, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई), रायपुर का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवसायों में संचालित प्रशिक्षण गतिविधियों का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स सहित वेल्डिंग जैसे तकनीकी ट्रेड्स में चल रहे प्रशिक्षण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों से बातचीत कर उनकी सीखने की प्रक्रिया, अनुभव व भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा की।
इस दौरान डॉ. सिंह ने वेल्डिंग कार्य कर रहे एक छात्र का स्वयं अवलोकन किया और उसकी कार्यकुशलता की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का व्यावहारिक प्रशिक्षण युवाओं को न केवल दक्ष बनाता है, बल्कि स्वरोजगार व आत्मनिर्भरता की ओर भी प्रेरित करता है। उन्होंने संस्थान के प्राचार्य मेजर नरेंद्र उपाध्याय को कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के साथ रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार के अवसरों से जोड़ने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने आईटीआई में सीआरपीएफ द्वारा संचालित डीजल जनरेटर प्रशिक्षण कार्यक्रम की भी सराहना की और इसे युवाओं के कौशल विकास की दिशा में एक उत्कृष्ट पहल बताया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्वरंजन, जिला रोजगार अधिकारी केदार पटेल, संस्था के प्राचार्य मेजर नरेंद्र उपाध्याय, प्रशिक्षकगण व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

