‘डॉली’ की दर्दनाक मौत! दहेज की भूख ने लील ली गर्भवती नवविवाहिता की ज़िंदगी

Aug 14, 2025 - 19:40
 0
‘डॉली’ की दर्दनाक मौत! दहेज की भूख ने लील ली गर्भवती नवविवाहिता की ज़िंदगी
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

फांसी के फंदे पर लटकी मिली 24 वर्षीय गर्भवती, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

रायपुर। राजधानी  के टिकरापारा थाना क्षेत्र के मोती नगर में 13 अगस्त की सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। 24 वर्षीय नवविवाहिता दीपाली साहू उर्फ डॉली का शव उसके ससुराल में फांसी पर लटका मिला। मृतका के मायके पक्ष का आरोप है—यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सोची-समझी दहेज हत्या है।

शादी के 9 महीने बाद मौत, मायके वालों का आरोप – “दहेज के लिए दी गई यातना”

दीपाली की शादी 22 नवंबर 2024 को रायपुर निवासी अंकित गुप्ता से हुई थी। उड़ीसा के कुतरा गाँव निवासी अशोक साहू ने अपनी लाड़ली को बड़े अरमानों से विदा किया था, लेकिन शादी के कुछ ही महीने बाद उसका व्यवहार बदल गया। वह सहमी-सहमी रहने लगी और माँ से फोन पर बताने लगी कि पति अंकित, ससुर राजकुमार, सास संजु और ननद अंकिता दहेज की लगातार मांग कर रहे हैं और मानसिक-शारीरिक प्रताड़ना दे रहे हैं।

गर्भवती होने पर भी नहीं रुकी प्रताड़ना – बेटे की चाहत बनी जहर

मायके वालों के अनुसार, दीपाली 2-3 महीने की गर्भवती थी, लेकिन ससुराल पक्ष इस बात को छिपाना चाहता था क्योंकि उन्हें बेटे की चाह थी। गर्भावस्था की जानकारी माँ को देने के बाद, उसके साथ दुर्व्यवहार और बढ़ गया। यहाँ तक कि भाई-बहनों के साथ भी ससुराल में अपमानजनक व्यवहार किया जाता था।

मौत से पहले भेजा दर्द भरा मैसेज – “घर मत आना, और बढ़ जाएगी यातना”

घटना से पहले दीपाली ने अपने चाचा को व्हाट्सऐप मैसेज भेजा कि वे घर न आएं, वरना प्रताड़ना बढ़ जाएगी। माँ से आखिरी बातचीत में उसने रोते हुए बताया कि उस पर “जादू-टोना” किया गया है और सास को गर्भ की बात पता चलने पर फिर से पीटा गया।

सुबह आया मौत का फोन – “दीपाली नहीं रही”

13 अगस्त को पति अंकित गुप्ता ने पिता अशोक साहू को फोन कर बेटी की मौत की खबर दी। मायके वालों का कहना है कि दीपाली आत्महत्या नहीं कर सकती, यह एक सुनियोजित दहेज हत्या है। उन्होंने पुलिस और एसएसपी से दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

समाज में गुस्सा – “ये मानवता पर कलंक”

छत्तीसगढ़ शौंडिक समाज के प्रदेश अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता ने कहा—“यह समाज के लिए शर्मनाक है, दोषियों को फांसी होनी चाहिए।” उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

 पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई

टिकरापारा थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट और बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई होगी।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com