डॉ. कलाम की पुण्यतिथि पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने दी श्रद्धांजलि

Jul 28, 2025 - 21:10
 0
डॉ. कलाम की पुण्यतिथि पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने दी श्रद्धांजलि
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

- मिसाइल मैन' की स्मृति में भावपूर्ण आयोजन, युवाओं को उनके विचारों पर चलने का लिया संकल्प

रायपुर @  भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित इस समारोह में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने डॉ. कलाम के जीवन और योगदान को याद किया। पुण्यतिथि के मौके पर डॉ. कलाम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद वक्ताओं ने उनके वैज्ञानिक योगदान, सरल जीवनशैली और युवाओं के प्रति समर्पण को रेखांकित किया। सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि वे डॉ. कलाम के सपनों का भारत बनाने में अपना योगदान देंगे। समारोह में युवाओं से डॉ. कलाम के विचारों को आत्मसात करने और उन्हें जीवन में उतारने की अपील की गई।

प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि डॉ. कलाम सिर्फ वैज्ञानिक नहीं, एक आदर्श नागरिक, शिक्षाविद और प्रेरणास्त्रोत थे। उनका जीवन हर भारतीय को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा देता है। इस कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री और नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, प्रदेश प्रभारी सद्दाम खान, प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद, शाहिद खान, मख्मूर इकबाल, नजमा अजीम, मिर्जा एजाज बेग, तौकीर राजा, अकरम कुरैशी, सैफुद्दीन, यूनुस कुरैशी, सचिन मसीह सहित प्रदेश के अन्य पदाधिकारी और सभी जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com