जैतू साव मठ में श्रावण झूले का हुआ भव्य शुभारंभ - भगवान को चांदी के सिंहासन पर विराजमान कर झुलाया गया झूला
रायपुर। पुरानी बस्ती स्थित जैतू साव मठ में श्रावण मास के पावन अवसर पर श्रावण झूले का भव्य शुभारंभ 27 जुलाई 2025 (श्रावण शुक्ल पक्ष तृतिया) को किया गया। इस शुभ घड़ी पर शाम 4:00 बजे भगवान को चांदी के सुंदर सिंहासन पर विराजमान कर झूले पर बैठाया गया। पूरे वातावरण में शंख, घंट, और मंगल ध्वनि गूंज उठी, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर भगवान की विधिवत पूजा-अर्चना की गई और आरती व स्तुति गान के बाद श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। महामंडलेश्वर राजेश्री महंत रामसुंदर दास जी महाराज ने इस अवसर पर संदेश देते हुए कहा, जैतू साव मठ में स्थापना काल से ही श्रावण मास में झूला उत्सव की परंपरा रही है, और आज भी उसी श्रद्धा और भक्ति के साथ हम इसका निर्वहन कर रहे हैं।
ट्रस्ट कमेटी के सदस्य अजय तिवारी ने बताया, "श्रावण मास में भगवान को झूले पर विराजमान करने की परंपरा भक्तों के लिए आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। जो भी भक्त सच्चे मन से पूजा करता है, भगवान उसकी मनोकामनाएं अवश्य पूरी करते हैं। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, महेंद्र अग्रवाल, सुरेश शुक्ला, रमेश यदु, जगन्नाथ अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, शैल अग्रवाल, संतोषी अग्रवाल, दीपक पाठक, सुमित तिवारी, संतोषी साहू, देवकी साहू, रोहित, अहिल्याबाई, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, राजीव त्रिपाठी, मठ के विद्यार्थीगण एवं सैकड़ों श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।

