जांजगीर चांपा : करही गांव के ग्रामीणों ने बिर्रा चौंक में किया चक्काजाम
रायपुर, शराब पीने के बाद सोमवार को हुई दो युवकों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। बताया जा रहा है कि शराब पीने के कुछ देर बाद दोनों की बिगड़ी थी तबियत जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने शराब में जहर मिलाए जाने की आशंका व्यक्त किया था। साथ ही शराब बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन सहित ग्रामीणों ने बिर्रा चौंक में चक्काजाम कर दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची है तथा परिजन सहित ग्रामीणों को समझाईश दे रही है । परिजनों का कहना है कि करही गांव में अवैध शराब बेचने वाले कोचिए को तुरंत गिरफ्तार किया जाए ।

