जमीन बंटवारे में घूसखोरी, पटवारी पर एसीबी की कार्रवाई
वाड्रफनगर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में पदस्थ पटवारी द्वारा किसान के जमीन बटवारे करने के बदले में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया है। घटना बलरामपुर जिले का है जहाँ एन्टी करप्शन ब्यूरो के टीम जमीन बटवारा करने के मामले में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया है।बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र में पंडरीगांव में पदस्थ पटवारी मोहन सिंह किसान से जमीन बटवारे के बदले 13 हजार की रिश्वत की माँग की थी।रिश्वत नहीं देने के कारण पटवारी द्वारा जमीन का बटवारा नही किया जा रहा था।जिसके बाद किसान ने इस बात से प्रताड़ित होकर एसीबी की टीम को जानकारी दी।किसान की शिकायत पर आज दिनाँक 10 सितंबर दिन बुधवार पंडरी में पदस्थ पटवारी मोहन सिंह को किसान से 13 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

