जन्माष्टमी उत्सव  गिरौदपुरी धाम में 16 अगस्त को मनाया जाएगा जन्माष्टमी उत्सव - कलेक्टर ने लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

Aug 13, 2025 - 18:21
Aug 13, 2025 - 18:34
 0
जन्माष्टमी उत्सव  गिरौदपुरी धाम में 16 अगस्त को मनाया जाएगा जन्माष्टमी उत्सव - कलेक्टर ने लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

रायपुर 13 अगस्त, संत शिरोमणि गुरु घासीदास  की जन्मस्थली एवं तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में 16 अगस्त 2025 को जन्माष्टमी उत्सव मनाया जाएगा।बलौदाबाजार भाटापारा कलेक्टर दीपक सोनी ने धिकारियो को साथ लेकर जन्माष्टमी उत्सव तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने जन्माष्टमी उत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधा और व्यवस्था हेतु  जरूरी निर्देश दिये।

कलेक्टर ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, एम्बुलेंस, साफ -सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, शौचालय, वाहन पार्किंग आदि की जानकारी ली और जो कार्य शेष  है उन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सौंपे गये जिम्मेदारी का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन  करते हुए बेहतर कार्य करें। उन्होंने गिरौदपुरी मेला हेतु स्वीकृत 5 सोलर हाई मास्ट लाइट में से प्राथमिकता अनुसार स्थलों पर लगाने को कहा। उन्होंने बताया धाम में छायादार शेड निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ की राशि से कार्य शीघ्र प्रारम्भ होगा।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com