छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में “एआई फॉर फाइनेंस” का आयोजन
वित्त प्रबंधन को और बेहतर बनाने की बताई गई तकनीक
भास्कर दूत रायपुर, 5 अगस्त 2025, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी, डंगनिया मुख्यालय में “एआई फॉर फाइनेंस एक्जीक्यूटिव” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। वित्तीय अधिकारियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के उपयोग के लिए जागरूक और सक्षम बनाने के उद्देश्य से आयोजित कार्यशाला में वित्त प्रबंधन को और बेहतर बनाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर पॉवर जनरेशन कंपनी (जेनको) के प्रबंध निदेशक एस.के. कटियार ने कहा कि आज के समय में एआई का इस्तेमाल वित्त प्रबंधन में काफी लाभकारी हो सकता है। इसके लिए जरूरी है कि हमारे वित्त अधिकारी इस तकनीक को समझें और अपनाएं।
वहीं ट्रांसमिशन कंपनी (ट्रांस्को) के एमडी राजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि नई परियोजनाओं में एआई की मदद से शोध और विश्लेषण को बेहतर किया जा सकता है। इससे वित्तीय कामकाज में पारदर्शिता और गति दोनों आएगी। कार्यशाला के मुख्य वक्ता चार्टर्ड एकाउंटेंट करण गुप्ता ने एआई से जुड़े टूल्स, डेटा एनालिसिस और फाइनेंशियल फोरकास्टिंग के तरीके आसान भाषा में समझाए। उन्होंने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि कैसे एआई के माध्यम से डेटा का सटीक विश्लेषण कर वित्तीय फैसले लिए जा सकते हैं।

