छत्तीसगढ़: शराब पीने के बाद दो युवकों की मौत, अवैध शराब खरीदने का मामला, गांव में मचा हड़कंप.
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के करही गांव में अवैध शराब पीने से दो युवकों की संदिग्ध मौत। 'जिप्सी गोवा' नाम की शराब कोचिए से खरीदी गई थी। पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार।
छत्तीसगढ़ के बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम करही में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब दो युवकों की शराब पीने के बाद हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान मनोज कश्यप (34) और सूरज यादव (30) के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों युवकों ने अवैध रूप से एक कोचिए से ‘जिप्सी गोवा’ नामक अंग्रेजी शराब खरीदी थी। शराब पीने के कुछ घंटों बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें पहले परसदा के एक निजी अस्पताल और फिर सारंगढ़ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद दोनों का पोस्टमार्टम सारंगढ़ अस्पताल में कराया गया, लेकिन रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शराब जहरीली थी या किसी ने उसमें कुछ मिलाया था।
यह घटना जिले में शराब से मौत की चौथी बड़ी घटना है, जो पिछले चार वर्षों में हुई है। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद भारी आक्रोश और दहशत है।

