छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव - “किस्से कहानियों में रायपुर” का आयोजन, “भूलन कांदा” से लेकर धरोहर किस्सों की गूंज
रायपुर की ऐतिहासिक झलक और साहित्यिक रंगों से सजा टाउन हॉल
रायपुर, 20 अगस्त 2025, जिला प्रशासन द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर टाउन हॉल में "किस्से कहानियों में रायपुर" कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संजीव बक्सी एवं डॉ.चितरंजन कर उपस्थित हुए | इस अवसर पर संजीव बक्शी ने अपने प्रशासनिक अनुभव एवं भूलन कांदा उपन्यास का संक्षिप्त विवरण दिया एवं कविता पाठ किया | डॉ. चितरंजन कर ने रायपुर के ऐतिहासिक परिपेक्ष के बारे में बताया एवं काव्य पाठ किया |
कार्यक्रम में आटपाट थिएटर ग्रुप द्वारा ब्लाइंड क्लब टैक्स फ्री एवं नई सभ्यता नए नमूने नाटक का प्रकृति करण किया गया | इस नाटक का निर्देशन रोहित भूषणवार द्वारा किया गया | इस मौके पर काफी संख्या में युवा एवं कलाप्रेमी मौजूद रहे।

