छत्तीसगढ़ में होगी 5000 नए शिक्षकों की भर्ती
मुख्यमंत्री बोले- शिक्षा है राष्ट्र निर्माण की आधारशिला, 2047 तक ‘विकसित प्रदेश’ लक्ष्य
रायपुर। राजधानी रायपुर में आयोजित ‘शिक्षा संवाद’ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में शिक्षा को राष्ट्र निर्माण की आधारशिला बताया और कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ 2047 तक विकसित प्रदेश बने। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य में 5000 नए शिक्षकों की भर्ती शीघ्र शुरू होगी, जिससे कोई भी सरकारी स्कूल शिक्षक-विहीन न रहे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान में राज्य में शिक्षक-छात्र अनुपात राष्ट्रीय औसत से बेहतर है, लेकिन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में असमान वितरण एक बड़ी चुनौती है। ग्रामीण स्कूलों में छात्रों की संख्या अधिक है, जबकि शहरों में शिक्षकों की तैनाती अपेक्षाकृत ज्यादा है। इस असंतुलन को दूर करने के लिए सरकार ने युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू की, जिसके परिणामस्वरूप इरकभट्टी जैसे गांवों में वर्षों से बंद पड़े विद्यालय भी अब फिर से चालू हो गए हैं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने ‘विकसित छत्तीसगढ़ 2047’ का विस्तृत विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है, जिसमें शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा और कौशल विकास का प्रमुख केंद्र बने।
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को ‘उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान’ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और खेल एवं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा भी मौजूद रहे।

