छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में 3 नए मंत्री शामिल: राजेश अग्रवाल, खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव
शपथ समारोह: राजभवन में राज्यपाल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
समर्थकों का उत्साह: आतिशबाजी, ढोल-नगाड़ों की थाप और जिंदाबाद के नारे
प्रदेश हित में विस्तार: मंत्री सम्पत अग्रवाल, अमर अग्रवाल और भावना बोहरा का संदेश
रायपुर: छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्री शामिल हो गए हैं। राजेश अग्रवाल, खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव ने 19 अगस्त को राजभवन में राज्यपाल के सामने शपथ ली। शपथ लेने के बाद नए मंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया और उनके स्वागत के लिए स्टेट गैरेज से तीन कारें भेजी गईं।
राजभवन के बाहर समर्थकों ने जमकर उत्सव मनाया। आतिशबाजी, ढोल-नगाड़ों की थाप और “जिंदाबाद” के नारे गूंजे।
खुशवंत साहेब ने शपथ ग्रहण के बाद कहा, “प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेशाध्यक्ष और संगठन ने मुझ पर भरोसा जताया है। मेरा पिता हमेशा मुझे सही मार्ग दिखाता रहा है, और मैं उसके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।”
मंत्री सम्पत अग्रवाल, अमर अग्रवाल और भावना बोहरा ने कहा कि नए मंत्री मंडल का विस्तार प्रदेश हित में किया गया है। उन्होंने बताया कि इस विस्तार से प्रदेश में विकास और महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों पर सकारात्मक कार्य होंगे।

