छत्तीसगढ़ को मिलेगा नया मुख्य सचिव
रायपुर, 15 सितंबर, छत्तीसगढ़ प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। वरिष्ठ IAS अधिकारी विकास शील को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया जाएगा। वे छत्तीसगढ़ के 12वें मुख्य सचिव होंगे।
फिलहाल विकास शील एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) मनीला में पदस्थ हैं, जहां से उन्हें रिलीव कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक वे अगले हफ्ते तक रायपुर लौट आएंगे और अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे। मुख्य सचिव राज्य प्रशासन का सर्वोच्च पद होता है। विकास शील का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने का अनुभव और प्रशासनिक दक्षता छत्तीसगढ़ के लिए नई ऊर्जा और रणनीतिक दिशा लेकर आ सकती है। उनकी नियुक्ति से राज्य सरकार को नीति-निर्माण और प्रशासनिक क्रियान्वयन में मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

