ग्रीन पालना अभियान - नवजात के स्वागत में मिली हरियाली की सौगात

Aug 22, 2025 - 14:53
 0
ग्रीन पालना अभियान - नवजात के स्वागत में मिली हरियाली की सौगात
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

भविष्य की पीढ़ियों के लिए हरित संदेश: रायपुर में ग्रीन पालना अभियान जारी

रायपुर, 21 अगस्त, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप, जिला प्रशासन रायपुर ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चल रहे प्रोजेक्ट "ग्रीन पालना अभियान" इस अनूठी पहल के अंतर्गत, सरकारी अस्पतालों में प्रसव उपरांत माताओं को 5 फलदार पौधों आम, अमरूद, जामुन, पपीता और मुनगा की सौगात दी जा रही है।
इस अभियान के तहत धरसीवां ब्लॉक 6, एम सी एच कालीबाड़ी 10, मंदिर हसौद 1, आरंग ब्लॉक 1, उरला बिरगांव 2, तिल्दा 2, अभनपुर 2, कुल  24 प्रसूताओं को 120 पौधे भेंट किए गए। यह पहल न केवल नवजात शिशु के जीवन की नई शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश भी देती है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com