गुणवत्ता से समझौता नहीं, घटिया दवा कंपनी को नोटिस 

Sep 8, 2025 - 17:00
 0
गुणवत्ता से समझौता नहीं, घटिया दवा कंपनी को नोटिस 
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

सीजीएमएससी ने दवा सप्लायर को थमाया ब्लैकलिस्टिंग नोटिस

रायपुर, 8 सितंबर, स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) ने सख्ती दिखाते हुए मेसर्स एफ़ी पैरेंटेरल्स को ब्लैकलिस्टिंग शो कॉज नोटिस दिया है। दवा निगम ने यह साफ किया है कि दवा आपूर्ति के मामले में “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर ही काम किया जाएगा और अनियमितता तथा अमानक दवाओं पर बक्शा नहीं जाएगा। 
दरअसल, सप्लायर द्वारा आपूर्ति की गई अल्बेंडाजोल टैबलेट्स IP 400 mg (ड्रग कोड – डी12) के बैच नंबर पीजीटी 25451, पीजीटी25450, पीजीटी25480 और पीजीटी25229 की जांच रायपुर स्थित राज्य औषधि परीक्षण एवं अनुसंधान प्रयोगशाला में कराई गई। जांच रिपोर्ट में ये बैच गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतरे। इसी आधार पर सीजीएमएससीएल ने फर्म को न सिर्फ़ ब्लैकलिस्टिंग का नोटिस दिया है, बल्कि निर्देश भी दिया है कि असफल पाए गए बैच की पूरी खेप को दवा गोदामों से वापस लिया जाए।गौरतलब है कि इस फर्म ने इससे पहले भी अल्बेंडाजोल टैबलेट्स के 14 बैचेस की सप्लाई की थी, जिन्हें NABL मान्यता प्राप्त लैब्स से जांच के बाद ही अस्पतालों में वितरित किया गया था। हालांकि, अब उन्हीं बैचों को भी दोबारा रैंडम सैंपलिंग के तहत टेस्ट करने का फैसला लिया गया है और अस्थायी रूप से उन्हें “होल्ड” पर रखा गया है।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com