गुढ़ियारी में दही-हांडी महोत्सव, 11 लाख पर देशभर से जुटेंगे गोविंदा

Aug 13, 2025 - 16:18
 0
गुढ़ियारी में दही-हांडी महोत्सव, 11 लाख पर देशभर से जुटेंगे गोविंदा
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

इंडियन आइडल पवनदीप और भजन गायिका गीता बेन रबारी करेंगे मनोरंजन
17 अगस्त को अवधपुरी मैदान में होगा आयोजन

रायपुर@ राजधानी के गुढ़ियारी में इस बार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर दही-हांडी महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। 17 अगस्त को अवधपुरी मैदान, श्रीनगर रोड पर शाम 4 बजे से शुरू होने वाले इस आयोजन में देशभर से गोविंदा टोलियां हिस्सा लेंगी। सार्वजनिक दही-हांडी उत्सव समिति व श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट के 16वें आयोजन में विजेता टोली को 11 लाख रुपये का इनाम मिलेगा। 50 और 100 सदस्यों वाली टोलियों को क्रमशः 11 हजार और 21 हजार रुपये सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।

समिति संयोजक बसंत अग्रवाल ने बताया कि 2010 में महावीर स्कूल के पास छोटे स्तर पर शुरू हुए इस आयोजन में अब छत्तीसगढ़ के अलावा ओडिशा, मध्यप्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र से टीमें आ रही हैं। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, कवर्धा की महिला टोलियां भी शामिल होंगी।

मंच पर इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन और प्रसिद्ध भजन गायिका गीता बेन रबारी, राष्ट्रपति सम्मानित पूनम-दिव्या तिवारी अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को कृष्णमय बनाएंगे। ओडिशा के “घंटा बाजा” और ग्रीस युक्त खंभे पर चढ़ने की प्रतियोगिता विशेष आकर्षण होंगे।

सुरक्षा के लिए पुलिस बल, प्राथमिक उपचार केंद्र और एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। समिति ने स्पष्ट किया कि किसी भी दुर्घटना की जिम्मेदारी संबंधित टोली की होगी।

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com