गंदगी मिलने पर निगम का एक्शन, दुकानों पर 4400 रुपये का ई-जुर्माना
जोन 5 की स्वास्थ्य टीम ने ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड में की कार्रवाई
रायपुर @ नगर निगम जोन 5 ने गंदगी को लेकर मिली जनशिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन दुकानों पर कुल 4400 रुपये का ई-जुर्माना लगाया। यह कार्रवाई निगम आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर जोन कमिश्नर खीरसागर नायक के नेतृत्व में की गई। स्वास्थ्य अधिकारी संदीप वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक दिलीप साहू, प्रेम मानिकपुरी और दिलीप भारती की टीम ने वार्ड क्रमांक 39 (ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड) में आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाना खजाना, सुंदर नगर रेस्टोरेंट और फल दुकान मंगल बाजार में गंदगी पाई गई, जिसकी पहले से शिकायतें मिल रही थीं। जांच में शिकायतें सही पाए जाने पर तीनों दुकानों के संचालकों को ई-जुर्माना करते हुए सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में स्वच्छता मानकों का पालन न करने पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

