खेत में बन रहा रहस्यमयी गड्ढा, ग्रामीणों में दहशत
कहीं भू-गर्भीय हलचल तो नहीं? वैज्ञानिक जांच की मांग तेज
बेमेतरा ज़िले के बेरला तहसील अंतर्गत ग्राम कुरूद में एक खेत में बनता रहस्यमयी गड्ढा ग्रामीणों में भय और सनसनी फैला रहा है। किसान लाला साहू के खेत में यह गड्ढा अचानक बनना शुरू हुआ, जो अब तेजी से चौड़ा और गहरा होता जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह गड्ढा कुछ दिन पहले मिट्टी धंसने के साथ शुरू हुआ था, लेकिन अब इसके आसपास की जमीन भी कमजोर हो रही है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ग्रामीणों के अनुसार गड्ढे के पास खड़े होने पर जमीन के भीतर से गूंजती आवाजें सुनाई देती हैं। इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। किसान और मजदूर इस खेत के पास जाने से भी कतरा रहे हैं।
कुछ ग्रामीण इसे भू-गर्भीय हलचल से जोड़कर देख रहे हैं, वहीं कुछ इसे कोई पुरानी सुरंग या प्राकृतिक चेतावनी का संकेत मान रहे हैं। फिलहाल इस क्षेत्र में कोई भूकंप या भूस्खलन जैसी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
चिंता की बात यह है कि अब तक प्रशासन या भू-वैज्ञानिक टीम मौके पर नहीं पहुंची है। ना ही इस गड्ढे की किसी तरह की जांच कराई गई है। ऐसे में ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द वैज्ञानिकों की टीम बुलाकर इसकी जांच कराई जाए, ताकि गड्ढे की असली वजह सामने आ सके।
ग्रामीणों में दहशत
ग्रामीणों को डर है कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाया गया, तो यह गड्ढा आसपास के खेतों, घरों और लोगों की जान-माल को खतरे में डाल सकता है। प्रशासन की निष्क्रियता से लोग नाराज़ हैं और वे जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इस रहस्यमयी गड्ढे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, और अब सबकी नजरें प्रशासनिक कार्रवाई और वैज्ञानिक जांच पर टिकी हैं।

