कृषि विभाग के एनओसी के बाद ही बेच सकेंगे घरेलू कीटनाशक
घरेलू कीटनाशक उत्पाद विक्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण, एक को नोटिस
रायपुर, 16 सितंबर 2025, जिले में कृषि विभाग के कीटनाशक निरीक्षकों द्वारा घरेलू उपयोग हेतु कीटनाशक उत्पादों के विक्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इन केन्द्रों में उपलब्ध उत्पादों को “नॉट फॉर सेल” कर अलग रखवाया गया तथा संचालकों को निर्देशित किया गया कि कृषि विभाग से अनुज्ञप्ति प्राप्त करने के उपरांत ही इनका विक्रय किया जाए।
कटोरा तालाब स्थित सुपर मार्ट अन्तरा मार्ट, एसएस मार्ट, न्यू राजेन्द्र नगर, लक्ष्मी मेडिकल स्टोर सेजबहार, गणेश मेडिकल स्टोर डूंडा, गोकुल सुपर मार्ट डगनिया तथा अपना मार्ट कबीर नगर में घरेलू कीटनाशक उत्पाद जैसे हिट, मार्टिन, गुड नाईट, रैटकील आदि का विक्रय किया जाना पाया गया। वहीं आमापारा स्थित विशाल मेगा मार्ट में घरेलू कीटनाशक उत्पादों का स्टॉक नहीं पाया गया। मेगा मार्ट के प्रबंधक ने जानकारी दी कि यहां इस प्रकार के उत्पादों का विक्रय नहीं किया जाता। इसके अतिरिक्त थोक विक्रेता गिरीराज ट्रेडिंग के गोदाम का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्हें नोटिस जारी कर यह निर्देश दिया गया कि केवल अनुज्ञप्तिधारी विक्रेताओं को ही घरेलू कीटनाशक उत्पादों की आपूर्ति की जाए।

