कुंवारपुर में बड़ी कार्रवाई: नीलगिरी लकड़ी से भरा ट्रक जब्त, लाखों की अवैध तस्करी का भंडाफोड़.
छत्तीसगढ़ के कुंवारपुर क्षेत्र में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना वैध अनुमति के ले जाई जा रही नीलगिरी की लकड़ी से भरा ट्रक जब्त किया। जब्त लकड़ी की अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख है। जांच में फर्जी दस्तावेजों का खुलासा।
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : कुंवारपुर क्षेत्र में वन विभाग की संयुक्त टीम ने गश्ती के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नीलगिरी लकड़ी से भरा ट्रक जब्त किया है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि लकड़ी का परिवहन अवैध रूप से, बिना वैध विभागीय अनुमति के किया जा रहा था। जब्त लकड़ी की अनुमानित कीमत 3 लाख बताई जा रही है।
यह कार्रवाई वन बैरियर चांटी के पास की गई, जहां वाहन क्रमांक MP20 GA 2927 को रोका गया। तलाशी में पाया गया कि ट्रक में बड़ी मात्रा में नीलगिरी लकड़ी लदी हुई थी। ट्रक चालक द्वारा ग्राम पंचायत मट्टा के सरपंच के नाम से जारी एक परिवहन अनुज्ञा पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें उल्लेख था कि लकड़ी नगरी गांव की निजी भूमि से काटी गई है और इसे मध्यप्रदेश के सीधी जिले भेजा जा रहा है।
हालांकि, वन अधिकारियों की गहन जांच में यह पाया गया कि न तो दस्तावेजों में विभागीय सत्यापन था और न ही कोई वैध परिवहन अनुमति। साथ ही खरीदार का नाम अनिल कुमार द्विवेदी, ग्राम सनोहरी, जिला सीधी (म.प्र.) सामने आया है। नियमों के अनुसार यह छत्तीसगढ़ अभिवहन (वनोपज) नियम 2001 का उल्लंघन है।
वन विभाग ने मामले में पीओआर क्रमांक 15820/23 के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए ट्रक सहित लकड़ी को जब्त कर वन विश्रामगृह जनकपुर में खड़ा करवा दिया है। विभाग अब इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर रहा है ताकि इस अवैध नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा सके।
कड़ी निगरानी का नतीजा
इस कार्रवाई का नेतृत्व परिक्षेत्र अधिकारी भूपेंद्र कुमार यादव ने किया। गश्ती दल की सक्रियता के चलते यह बड़ी सफलता हाथ लगी। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध वनोपज परिवहन की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते निगरानी को और सख्त किया गया।
संगठित गिरोह की आशंका
विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस अवैध तस्करी में फर्जी अनुज्ञा पत्रों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे यह मामला किसी संगठित गिरोह की गतिविधि प्रतीत होता है। विभाग इस एंगल से भी जांच कर रहा है।
वन विभाग की सख्त चेतावनी
वन मंडल अधिकारी ने कहा कि वनों की अवैध कटाई और तस्करी को लेकर विभाग सख्त रुख अपनाए हुए है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत विभाग को दें।

