कांग्रेस की लगातार हार पर भाजपा का तंज – “आत्ममंथन करो, बयानबाजी नहीं”

Aug 21, 2025 - 18:01
 0
कांग्रेस की लगातार हार पर भाजपा का तंज – “आत्ममंथन करो, बयानबाजी नहीं”
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

संविधान संशोधन विधेयक को लेकर गरमाई राजनीति

रायपुर @ भाजपा प्रवक्ता नलिनीश ठोकने ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि संसद में पेश 130वें संविधान संशोधन विधेयक से नेताओं के नैतिक आचरण की परीक्षा होगी। लेकिन कांग्रेस इसके विरोध में खड़ी है। विधेयक कहता है कि अगर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मंत्री पर गंभीर आपराधिक मामला है और वे 30 दिन जेल में रहते हैं तो उनकी कुर्सी अपने आप चली जाएगी। ठोकने ने कहा –  जनता जवाबदेही चाहती है, लेकिन कांग्रेस को सिर्फ बयानबाजी करनी है। 
उन्होंने राहुल गांधी पर भी व्यंग्य कसते हुए कहा कि यह वही नेता हैं जिन्होंने मनमोहन सिंह सरकार का अध्यादेश प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाड़कर खुद को  राजकुमार साबित किया था। अब वही लोकतंत्र का पाठ पढ़ा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भी उन्होंने निशाने पर लिया। ठोकने ने कहा – “लगातार विधानसभा, लोकसभा, निकाय और पंचायत चुनाव हारने के बाद भी कांग्रेस नेताओं को समझ नहीं आया। जनता बार-बार नकार रही है, लेकिन इनको लगता है कि केवल सरकार पर कटाक्ष कर लेने से पार्टी जीवित रहेगी।” उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा – “कांग्रेस अब मुद्दों की फैक्ट्री नहीं, बल्कि बयानबाजी की दुकान बन गई है।”

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com