ऑटो चालक को पीटकर पलटा दिया ऑटो, खुद को बता रहे थे पुलिसकर्मी
रायपुर। राजधानी के गंज थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ऑटो चालक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मारपीट करने वाले लोग खुद को पुलिसकर्मी बता रहे थे। घटना के बाद न केवल चालक की पिटाई की गई, बल्कि उसका ऑटो भी पलटा दिया गया और जबरदस्ती उसे उठाकर ले जाया गया। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है, जब ऑटो चालक अपनी सवारी छोड़ने के बाद लौट रहा था। तभी कुछ लोगों ने उसे रोका और अचानक उस पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताया, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वे वास्तव में पुलिस वाले थे या नहीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑटो को पहले पलटा दिया गया और फिर किसी वाहन में लादकर ले जाया गया। इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मारपीट में चालक को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मारपीट करने वाले वाकई पुलिसकर्मी थे या किसी अन्य पहचान का सहारा लेकर वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित ऑटो चालक और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामला गंभीर है और इसमें दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

