उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को चुनाव, 21 अगस्त तक होगा नामांकन – कौन लेगा धनखड़ की जगह?
चुनाव आयोग ने शुक्रवार (1 अगस्त) को ऐलान किया कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होगा। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को अचानक इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह पद खाली हो गया।
आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 7 अगस्त से 21 अगस्त तक नामांकन दाखिल होंगे। इसके बाद 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
चुनाव का पूरा शेड्यूल
7 अगस्त 2025: अधिसूचना जारी
21 अगस्त 2025: नामांकन की अंतिम तिथि
22 अगस्त 2025: नामांकन पत्रों की जांच
25 अगस्त 2025: नाम वापसी की अंतिम तिथि
9 सितंबर 2025: मतदान और परिणाम घोषणा
कैसे होता है उपराष्ट्रपति का चुनाव?
भारत में उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्य करते हैं।
लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद (निर्वाचित और मनोनीत) वोट डालते हैं।
मतदान गुप्त बैलेट से होता है।
विजेता तय करने के लिए सांसदों की कुल संख्या पर आधारित बहुमत जरूरी है।
संसद में एनडीए का पलड़ा भारी
लोकसभा: 542 सदस्यों में एनडीए के 293, इंडिया गठबंधन के 234
राज्यसभा: 240 प्रभावी सदस्यों में एनडीए के 130, इंडिया गठबंधन के 79
कुल समर्थन: एनडीए – 423, इंडिया – 313 (बाकी सदस्य स्वतंत्र)
धनखड़ के इस्तीफे ने बढ़ाई हलचल
जगदीप धनखड़ ने संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत में ही इस्तीफा दे दिया। विपक्ष का आरोप है कि उनका इस्तीफा केंद्र सरकार से बिगड़ते रिश्तों की वजह से आया। फिलहाल किसी भी दल ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, बीजेपी ने भी अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं।

