ईडी और ईओडब्ल्यू की कार्रवाई
650 करोड़ के घोटाले का मामला, मोक्षित कॉर्पोरेशन पर छापेमारी
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की संयुक्त टीम ने मोक्षित कॉर्पोरेशन के कई ठिकानों पर व्यापक छापेमारी किए जाने की सूचना है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) में हुए 650 करोड़ रुपये से अधिक के कथित घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप की खबर आ रही है।

