ईएसआईसी नर्सिंग कॉलेज खोलने, केंद्रीय मंत्री से मिले श्रम मंत्री देवांगन
रायपुर 13 अगस्त, राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) का नर्सिंग कॉलेज खोलने की मांग केन्द्रीय मंत्री से की है। इस सिलसिले में श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने दिल्ली में केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख एल मंडाविया से मुलाकात की।
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री को राज्य बीमा अधिनियम की धारा 59 (बी) के तहत निगम चिकित्सा सुविधाओं की बेहतरी के लिए मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त नर्सिंग कॉलेज की स्थापना किए जाने की जानकारी दी। साथ ही मंत्री देवांगन ने कहा नर्सिंग कॉलेज की स्थापना से श्रमिकों के लिए चिकित्सा सुविधाएं बढ़ेंगी। साथ ही बीमित श्रमिकों के बच्चों को आरक्षित सीटों पर प्रवेश भी मिल सकेगा। मंत्री देवांगन ने कोरबा ईएसआईसी अस्पताल में रिक्त पदों पर जल्द स्वीकृति देने का अनुरोध भी केन्द्रीय मंत्री से किया।

