आओ बांटे खुशियां : बच्चों और वृद्धजनों के साथ जन्मदिन पर बिताया समय
भोज कराया और एक माह का राशन भी किया दान
रायपुर, 8 सितम्बर, जिला कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के नेतृत्व में रायपुर जिले में संचालित अभिनव पहल "प्रोजेक्ट आओ बांटे खुशियां" के अंतर्गत एक और प्रेरणादायक एवं भावनात्मक आयोजन संपन्न हुआ। महानदी जलाशय परियोजना फेज-2 डिवीजन रायपुर के कार्यपालन अभियंता आनंद कुमार निकोशे ने अपने जन्मदिवस को सामाजिक सरोकारों से जोड़ते हुए मानसिक रूप से अविकसित बच्चों के आश्रम एवं वृद्धा आश्रम रायपुर में केक काटकर तथा फल एवं बिस्किट खिलाकर खुशियां बांटी। अपने खास दिवस को उन्होंने विशेष अंदाज में मनाते हुए वृद्धा आश्रम में भी भोज कराया। साथ ही वहां के लोगों के लिए एक माह का राशन जिसमें दाल, चावल, आटा, तेल, नमक, हल्दी, मिर्ची आदि आवश्यक सामग्री दान स्वरूप भेंट किया।
मेरे जीवन का एक अविस्मरणीय अनुभव
खास दिवस के अवसर पर निकोशे ने कहा, "बच्चों और वृद्धजनों के साथ समय बिताना मेरे जीवन का एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। इनकी मुस्कान ने मेरे जन्मदिन को और भी खास बना दिया। समाज के साथ खुशियां बांटना आत्मिक संतुष्टि प्रदान करता है।" यह पहल सराहनीय ही नहीं बल्कि पीड़ित मानवता की सेवा करने का एक सशक्त माध्यम भी है।
प्रशासन की विशेष अपील
"प्रोजेक्ट आओ बांटे खुशियां" के तहत रायपुर जिला प्रशासन द्वारा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर एसएमएस के माध्यम से शुभकामना संदेश भेजे जाते हैं तथा उन्हें नजदीकी आंगनबाड़ी या विद्यालय में बच्चों और जरूरतमंदों के साथ जन्मदिन मनाने के लिए प्रेरित किया जाता है। जिला प्रशासन लोगों से अपील करता है कि इस तरह से अपने खास दिन को और भी यादगार बनाएं।

