अमेरिका: स्कूल और चर्च में फायरिंग, 3 की मौत, 20 घायल
एजेंसी। अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में बुधवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना हुई, जब एक बंदूकधारी ने एनन्सिएशन चर्च और उसके K-8 कैथोलिक स्कूल कैंपस में अंधाधुंध फायरिंग कर दी। मास प्रेयर चल रही थी तभी गोलियों की तड़तड़ाहट से अफरातफरी मच गई। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों में कई स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस को सुबह 8:30 बजे एक्टिव शूटर की कॉल मिली और तुरंत इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया। अस्पतालों में पांच बच्चों समेत कई घायलों का इलाज चल रहा है, जबकि कम से कम 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमलावर की भी मौत होने की पुष्टि हुई है।

