अनोखी पहल, कर्मचारियों ने बच्चों संग अपने खास दिन को किया यादगार 

Aug 6, 2025 - 15:11
 0
अनोखी पहल, कर्मचारियों ने बच्चों संग अपने खास दिन को किया यादगार 
अनोखी पहल, कर्मचारियों ने बच्चों संग अपने खास दिन को किया यादगार 
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik

जन्मदिन पर पौष्टिक आहार और मुस्कान के साथ बढ़ा ‘प्रोजेक्ट आओ बांटें खुशियां’ का कारवां 

भास्कर दूत रायपुर, 6 अगस्त 2025, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना तथा न्योता भोज के तहत जिला प्रसाशन के विशेष पहल का पालन जिले के कर्मचारी करने लगे हैं।  "प्रोजेक्ट आओ बांटे खुशियां" की शुरुआत होते ही कलेक्टर के अपील पर आंगनबाड़ी या स्कूली बच्चों के साथ अपने जन्मदिन को यादगार बना रहे हैं। इसी क्रम में स्वास्थ्य सुपरवाइजर मंजू घोष ने आगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर बच्चों को खीर पूड़ी खिलाकर अपना जन्मदिन मनाया और बच्चों के साथ खुशियां बांटी। 
सिर्फ मंजू ही नहीं कलेक्टर की अपील से प्रेरित होकर  व्याख्याता गायत्री पटेल ने रविशंकर शुक्ल परिसर स्थित स्कूल में बच्चों को केक, चॉकलेट एवं पेंसिल भेंट कर मनाया एवं स्वास्थ्य कर्मचारी कुसुम घोष ने आंगनबाड़ी केंद्र लालपुर के बच्चों के साथ केक काटकर और बिस्किट बांटकर मनाया। योजना के तहत 
 जिला रायपुर में विभिन विभाग में कार्यरत शासकीय अधिकरियों एवं कर्मचारियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही है एवं जन्मदिन आंगनबाड़ी या स्कूल में मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
 कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने "प्रोजेक्ट आओ बाँटें खुशियाँ" के तहत कर्मचारियों को फ़ोन कर जन्मदिन की शुभकामनएं दे रहे हैं। साथ ही  उनसे अपना जन्मदिन नजदीकी आंगनबाड़ी या स्कूल में मनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। अनोखी पहल से प्रेरित होकर शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अलग अंदाज में अपना जन्मदिन मना रहे हैं। ताकि स्कूली बच्चों को पौष्टिक आहार तो मिले ही साथ ही कर्मचारी भी उनके साथ खुशियाँ बांटे |

Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com