राशनकार्डधारी परिवारों को एक साथ मिलेगा तीन महीने का चावल, जानें कब से होगा शुरू?

छत्तीसगढ़ में एक से 07 जून 2025 तक ‘चावल उत्सव' मनाया जाएगा. इस उत्सव के दौरान प्रदेश के 81 लाख से अधिक राशनकार्डधारी परिवारों को जून,जुलाई और अगस्त इ

May 29, 2025 - 01:33
May 29, 2025 - 01:33
 0
राशनकार्डधारी परिवारों को एक साथ मिलेगा तीन महीने का चावल, जानें कब से होगा शुरू?
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
छत्तीसगढ़ में एक से 07 जून 2025 तक ‘चावल उत्सव' मनाया जाएगा. इस उत्सव के दौरान प्रदेश के 81 लाख से अधिक राशनकार्डधारी परिवारों को जून,जुलाई और अगस्त इन तीनों महीनों का चावल एकमुश्त वितरित किया जाएगा. राज्य शासन ने इस उद्देश्य से प्रदेश की 13,928 उचित मूल्य दुकानों को चावल का आबंटन जारी कर दिया है. सभी दुकानों में चावल का भंडारण का काम तेजी से जारी है ताकि वितरण में किसी प्रकार की बाधा न आए. अफसरों का कहना है कि इस पहल से दूरस्थ और ग्रामीण अंचलों तक समय पर खाद्य उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके. राज्य खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक 1 जून से 7 जून तक चावल उत्सव के मौके पर सभी उचित मूल्य दुकानों से चावल का वितरण किया जाएगा. इस अवसर पर दुकानों में वितरण संबंधित जानकारी का प्रदर्शन अनिवार्य किया गया है. सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि चावल वितरण की सूचना स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रचार माध्यमों से व्यापक रूप से प्रसारित की जाए, जिससे प्रत्येक लाभार्थी तक यह जानकारी सुगमता से पहुंचे और वितरण पारदर्शी रहे. खाद्य विभाग की सचिव ने ली बैठक खाद्य विभाग की सचिव कंगाले ने 28 मई को 'चावल उत्सव' की तैयारी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरों, खाद्य अधिकारियों एवं नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधकों की समीक्षा बैठक ली. निर्देश दिए कि प्रत्येक उचित मूल्य दुकान में समय से पहले चावल का समुचित भण्डारण सुनिश्चित किया जाए. चावल का वितरण दुकान स्तर की निगरानी समिति की उपस्थिति में हो और प्रत्येक लाभार्थी को ई-पॉस मशीन द्वारा बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के पश्चात ही चावल प्राप्त हो. साथ ही लाभार्थियों को वितरित चावल की पावती रसीद अनिवार्य रूप से दी जाए. खाद्य सचिव कंगाले ने कहा कि इस समग्र प्रक्रिया का उद्देश्य पारदर्शिता, जवाबदेही और लाभार्थी की सुविधा को सुनिश्चित करना है. विभाग द्वारा तकनीक का प्रभावी उपयोग भी सुनिश्चित किया जा रहा है. इनके लिए भी विशेष तैयारी मानसून के दौरान प्रदेश की 249 ऐसे उचित मूल्य दुकानें, जो बारिश में पहुंचविहीन हो जाती हैं, उनके लिए भी विशेष तैयारी की गई है. जून माह में ही इन दुकानों में अग्रिम चावल भंडारण करने को कहा गया है, ताकि बारिश के सीजन में राशन वितरण जारी रह सके.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com