दिल्‍ली एनसीआर में तूफान के साथ तेज बारिश, केरल से महाराष्‍ट्र तक हालत खराब, आईएमडी का अलर्ट

मौसम विभाग की चेतावनी पूरी तरह से सच साबित हुई. दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में शनिवार आधी रात के बाद मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया. आंधी-तूफान के बा

May 27, 2025 - 00:33
May 27, 2025 - 00:33
 0
दिल्‍ली एनसीआर में तूफान के साथ तेज बारिश, केरल से महाराष्‍ट्र तक हालत खराब, आईएमडी का अलर्ट
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
मौसम विभाग की चेतावनी पूरी तरह से सच साबित हुई. दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में शनिवार आधी रात के बाद मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया. आंधी-तूफान के बाद रविवार सुबह चार बजे के बाद भी बारिश होती रही. दिनभर उमस वाली गर्मी से परेशान रहे दिल्‍लीवालों के लिए रविवार 25 मई 2025 का दिन सुहावना रहने वाला है. दूसरी तरफ, अरब सागर में लो प्रेशर और केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के समय से पहुंचने के बाद से मूसलाधार बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई जिलों में तेज से बहुत ही तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. महाराष्‍ट्र और गोवा के लिए भी चेतावनी जारी की गई है. प्रशासन को अलर्ट रहने और आमलोगों को जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी गई है. दिल्‍ली एनसीआर में शनिवार देर रात को मौसम का तेवर बदल गया. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के लिए इससे पहले ही मौसम विभाग ने आंधी तूफान के साथ तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया था. इसके साथ ही रेड अलर्ट भी जारी किया गया था. मौसम विभाग की यह भविष्‍यवाणी सच साबित हुई. दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चली और मूसलाधार बारिश भी होने लगी. शनिवार देर रात को शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रविवार तड़के तक चलता रहा. रविवार सुबह को भी रिमझिम बारिश होती रही. इससे पहले मौसम में बदलाव की संभावना को देखते हुए आईएमडी ने लोगों को खुली जगहों से बचने और पेड़ों के नीचे शरण न लेने की चेतावनी दी थी. उन्होंने नागरिकों से कमज़ोर दीवारों से भी दूर रहने हिदायत दी है. स्‍काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश, तेलंगाना और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. सिक्किम, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दक्षिण गुजरात और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश व गरज-चमक संभव है. दक्षिण-पश्चिम मानसून ने समय से पहले 24 मई को केरल में दस्तक दे चुका है, जबकि इसकी सामान्य तिथि 1 जून थी. वहीं, पूर्व-मध्य अरब सागर और उससे सटे दक्षिण कोंकण तट पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके पूर्व की ओर बढ़ने और दक्षिण तटीय महाराष्ट्र को पार करने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी तट (केरल, कर्नाटक, तटीय महाराष्ट्र और गोवा) पर अगले 7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है. केरल में 24-26 मई, तटीय महाराष्ट्र और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में 25 मई, कर्नाटक के तटीय क्षेत्र में 24-27 मई, तमिलनाडु में 25 और 26 मई को अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com