किश्तवाड़ एनकाउंटर, टोटल आतंकी 4, स्नाइपर शॉट्स की चाल...अब नहीं बच पाएंगे मुनीर के चेले

जम्मू-कश्मीर के किश्तवार में अब आतंकियों की खैर नहीं. किश्तवाड़ के जंगलों में चार आतंकी छिपे हैं. इनमें से दो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हैं. छतरू के शिंग

May 22, 2025 - 23:43
May 22, 2025 - 23:43
 0
किश्तवाड़ एनकाउंटर, टोटल आतंकी 4, स्नाइपर शॉट्स की चाल...अब नहीं बच पाएंगे मुनीर के चेले
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
जम्मू-कश्मीर के किश्तवार में अब आतंकियों की खैर नहीं. किश्तवाड़ के जंगलों में चार आतंकी छिपे हैं. इनमें से दो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हैं. छतरू के शिंगपुरा इलाके में छिपे ये आतंकी अब स्नाइपर शॉट वाली चाल चल रहे हैं. मगर सेना ने भी उनका तोड़ निकाल लिया है. इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है. आतंकियों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है. किस भी वक्त सुरक्षाबल के जवान उन आतंकियों को खल्लास कर सकते हैं. इस तह अब मुल्ला आसिम मुनीर के चेले नहीं बचेंगे. किश्तवाड़ में आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच लगातार गोलीबारी हो रही है.
दरअसल, किश्तरवाड़ एनकाउंटर का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी है. सुरक्षाबलों के घेरे में जैश के दो कमांडर समेत चार आतंकी हैं. सुरक्षाबलों ने उन आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया है. अब मुनीर के चेलों का बचना मुश्किल है. हां कुछ देर तक लुका-छिपी का खेल जरूर खेल सकते हैं. मगर उनकी मौत अब निश्चित है. सुरक्षाबलों ने उन्हें मारने का अचूक प्लान बना लिया है. ड्रोन से उन पर नजर रखी रही है. सेना के जवानों ने भी स्नाइपर वाली चाल चल दी है. जैसे ही दिखेंगे, आतंकियों का खात्मा तय है.

टॉप अफसर एनकाउंटर स्थल पर

किश्तवाड़ में जम्मू-कश्मीर के एडीजी भीम सैन टूटी और डीआईजी डोडा किश्तवाड़ रेंज श्रीधर पाटिल और सेना के अधिकारी एनकाउंटर वाी जगह पर पहुंच चुके हैं. सेना और पुलिस के टॉप अफसर खुद पल-पल की खबर ले रहे हैं. सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इस ऑपेरशन को अंजाम दे रही है. किश्तवाड़ के जंगलों और ऊपरी क्षेत्रों में तलाशी अभियान जारी है. ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध हलचल के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है. आतंकी घने जंगलों में छिपे हुए हैं और लगातार फायरिंग कर रहे हैं.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com