आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा अवैध मदिरा पर बड़ी कार्यवाही

कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में दुर्ग जिले में शराब के अवैध परिवहन, भंडारण एवं कारोबार पर रोक लगाने और इसमें संलिप्त लोगों के विरूद्ध कड़ी क

May 12, 2025 - 08:34
May 12, 2025 - 08:34
 0
आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा अवैध मदिरा पर बड़ी कार्यवाही
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में दुर्ग जिले में शराब के अवैध परिवहन, भंडारण एवं कारोबार पर रोक लगाने और इसमें संलिप्त लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई को लेकर जांच-पड़ताल और औचक दबिश का अभियान लगातार जारी है। आबकारी विभाग की टीम ने बीते तीन दिनों में शराब के अवैध कारोबार कुल 07 प्रकरण दर्ज कर 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही के दौरान 40.68 बल्क लीटर देशी मदिरा, 8.1 बल्क लीटर विदेशी मदिरा तथा 06 दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 मई 2025 को गश्त के दौरान महमरा एनीकट मार्ग पर आरोपी अमन कुंभकार से 5.58 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला तथा एक दुपहिया वाहन जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह 11 मई को 5 मामले पकड़े गए। ग्राम जामगांव-अमलीडीह मार्ग पर आदतन अपराधी राजकुमार सोनकर से 6.12 बल्क लीटर देशी मदिरा तथा एक वाहन जब्त किया गया। ग्राम घिंकुड़िया में आरोपी सूरज बंजारे से 10.08 बल्क लीटर देशी मदिरा एवं मोटरसाइकिल जब्त की गई। कुरूद रोड, कोहका से आरोपी कृष्णा सिन्हा के कब्जे से 8.1 बल्क लीटर विदेशी मदिरा और मोटरसाइकिल जब्त की गई। कुम्हारी कूकदा रोड पर आरोपी भरत जगत से 9 बल्क लीटर देशी मदिरा और वाहन जब्त किया गया। कुम्हारी में आरोपी पुरुषोत्तम सोनी से 4.5 बल्क लीटर देशी मदिरा बरामद कर धारा 34(1)(ख) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। 12 मई 2025 को ग्राम नवागांव, थाना बोरी में आरोपी सनतन देशलहरे से 5.40 बल्क लीटर देशी मदिरा तथा एक दुपहिया वाहन जब्त कर धारा 34(2) के अंतर्गत कार्यवाही की गई। उक्त सभी प्रकरणों में संबंधित आबकारी उप निरीक्षकों द्वारा विवेचना करते हुए आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है। उक्त कार्रवाईयों में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री धीरज कन्नौजिया, आबकारी मुख्य आरक्षक प्रह्लाद सिंह राजपूत, संतोष दुबे, आबकारी आरक्षक देव प्रसाद पटेल, संदीप तिर्की, खुलदीप, वाहन चालक दीपक राजू, दुर्गेश कुर्रे, धनराज खरे एवं नोहर साहू शामिल रहे।
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com