10 टका टैरिफ तो लगेगा ही... किसी को फ्री में छोड़ने के मूड में नहीं डोनाल्‍ड ट्रंप

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप टैरिफ को लेकर पूरी दुनिया में अफरा-तफरी मचाए हुए हैं. अमेरिका भारत सहित कुछ अन्‍य देशों के साथ भी व्‍यापार समझौते क

May 10, 2025 - 06:34
May 10, 2025 - 06:34
 0
10 टका टैरिफ तो लगेगा ही... किसी को फ्री में छोड़ने के मूड में नहीं डोनाल्‍ड ट्रंप
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप टैरिफ को लेकर पूरी दुनिया में अफरा-तफरी मचाए हुए हैं. अमेरिका भारत सहित कुछ अन्‍य देशों के साथ भी व्‍यापार समझौते के लिए बातचीत कर रहा है. लेकिन, अब ट्रंप ने साफ कर दिया है कि कुछ अपवादों को छोड़कर अमेरिका आयातित वस्‍तुओं पर कम से कम 10 फीसदी टैरिफ तो लगाएगा ही. दक्षिण कोरिया और दूसरे देश नए अमेरिकी शुल्कों के प्रभाव से बचने या उसे कम करने का प्रयास कर रहे हैं.
डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपनी मंशा उस सवाल के जवाब में साफ की, जिसमें ट्रंप से पूछा गया था कि क्या अमेरिकी निर्यात पर शून्य टैरिफ की पेशकश करने वाले देशों पर भी बेसलाइन टैरिफ प्रभावी रहेगा. योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करने के बाद ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, “आपके पास हमेशा एक बेसलाइन होगी. हालांकि, किसी बिंदु पर अपवाद हो सकता है. हम देखेंगे कि कोई हमारे लिए कुछ असाधारण करता है या नहीं.”
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com