5 आईटी कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम शुरू! पाकिस्तान से युद्ध जैसे हालात में जारी किया निर्देश, किन कंपनियों में सुविधा
पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और युद्ध जैसे हालातों के बीच भारतीय और ग्लोबल आईटी कंपनियों ने एक बार फिर वर्क फ्रॉम होम की सुविधा शुरू कर दी है. इन कंप
पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और युद्ध जैसे हालातों के बीच भारतीय और ग्लोबल आईटी कंपनियों ने एक बार फिर वर्क फ्रॉम होम की सुविधा शुरू कर दी है. इन कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को जारी निर्देश में साफ कहा है कि हालात सामान्य होने तक सभी तरह की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को भी रोक दिया जाए. इन कंपनियों ने खासकर दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के हाई अलर्ट जोन वाले क्षेत्रों में काम कर रहे कर्मचारियों को यह सुरक्षा-निर्देश जारी किया है.
मनीकंट्रोल के अनुसार, भारतीय और ग्लोबल आईटी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (WFH) को लेकर एडवाइजरी जारी की है. यह दिशानिर्देश खासतौर से दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के इलाकों में तैनात उनके कर्मचारियों के लिए जारी किए गए हैं. इन क्षेत्रों को युद्ध की आशंका की वजह से हाई अलर्ट पर रखा गया है. इन कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गैर-जरूरी यात्राओं को भी स्थगित करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा कर्मचारियों के सहयोग के लिए ऑल इंडिया कमांड सेंटर भी बनाए गए हैं.
किन कंपनियों ने शुरू किया वर्क फ्रॉम होम
सूत्रों का कहना है कि ग्लोबल आईटी कंपनी और परामर्श फर्म डेलॉय, केपीएमजी, ईवाई, एचसीएल टेक और भारतीय कंपनी टेक महिंद्रा ने अपने कर्मचारियों को डब्ल्यूएफएच को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि ऐसे पेशेवर जो बॉर्डर एरिया में तैनात हैं और हाई अलर्ट वाले जोन में रहते हैं, उन्हें तत्काल अपने जगह पर लौटने को कहा गया है. साथ ही सभी कर्मचारियों को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए भी कहा गया है.
कहां-कहां शुरू हुआ वर्क फ्रॉम होम
देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी एचसीएल टेक जिसका मुख्यालय नोएडा में है, इस कंपनी ने चंडीगढ़, नोएडा और गुरुग्राम में काम कर रहे अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने की सलाह दी है. टेक महिंदा ने भी 7 मई को जारी एडवाइजरी में कहा है कि सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन करें और अगले 2 सप्ताह तक सभी तरह की गैर जरूरी घरेलू व अंतरराष्ट्रीय यात्राओं से बचें. हालांकि, इस कंपनी ने अपनी एडवाइजरी में वर्क फ्रॉम होम का कोई जिक्र नहीं किया है.