क्या PM मोदी इंदिरा गांधी की तरह करेंगे स्ट्राइक, पहलगाम हमले के बदले PoK वापस लेंगे

India-Pakistan Tension: 2016 में उरी हमले के बाद भारत ने आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. 2019 में पुलवामा हमले के बाद बालाकोट में हवाई हमला क

Apr 27, 2025 - 23:54
Apr 27, 2025 - 23:54
 0
क्या PM मोदी इंदिरा गांधी की तरह करेंगे स्ट्राइक, पहलगाम हमले के बदले PoK वापस लेंगे
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
India-Pakistan Tension: 2016 में उरी हमले के बाद भारत ने आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. 2019 में पुलवामा हमले के बाद बालाकोट में हवाई हमला किया था. अब सबकी नजर इस पर है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 बेगुनाह पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकवादियों को भारत कैसी सजा देगा. कुछ बड़ा होने वाला है क्या. भारत के पास हथियार और ताकत है कि वह जो चाहे कर सकता है. पाकिस्तान ने शिमला समझौते को तोड़ दिया है, जिससे भारत के लिए PoK में घुसने और उसे वापस लेने का रास्ता खुल गया है. यह नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक कदम हो सकता है, जैसे इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को तोड़ा था. राफेल विमानों और ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस भारत के विमानवाहक पोतों से भारत अपने क्षेत्र से ही पाकिस्तान पर घातक हमला कर सकता है. मोदी का सख्त बयान पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी ने गुस्से में कहा कि पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों और इसके पीछे के साजिशकर्ताओं को ऐसी सजा मिलेगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की. अब आतंकवादियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. यह बयान साफ करता है कि भारत बड़ा और कड़ा कदम उठाने जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत हर आतंकी और उनके समर्थकों को ढूंढेगा और सजा देगा. हम उन्हें दुनिया के किसी भी कोने में जाकर पकड़ेंगे. जल्द ही हम देख सकते हैं कि पीएम के ये शब्द सच हो रहे हैं. राफेल विमान: भारत के पास फ्रांस से आए 36 राफेल विमान हैं, जो स्काल्प मिसाइलों से लैस हैं. ये विमान पाकिस्तान के F-16 से बेहतर हैं और हवा में भारत को श्रेष्ठता देते हैं. ब्रह्मोस मिसाइल: यह सुपरसोनिक मिसाइल 290 किमी की दूरी तक 2.8 मैक की रफ्तार से हमला करती है. भारत की नौसेना के जहाजों पर यह तैनात है. विमानवाहक पोत: भारत के पास INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य जैसे विमानवाहक पोत हैं. पाकिस्तान के पास ऐसा कोई जहाज नहीं है. MH 60R हेलीकॉप्टर और पिनाका रॉकेट लॉन्चर: MH 60R हेलीकॉप्टर वही हैं, जिनका इस्तेमाल अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को मारने में किया था. पिनाका रॉकेट लॉन्चर कई लक्ष्यों को एक साथ नष्ट कर सकता है. S-400 रक्षा प्रणाली: रूस से मिली यह प्रणाली 400 किमी तक दुश्मन के विमान, मिसाइल और ड्रोन मार गिरा सकती है. यह भारत की रक्षा के लिए बहुत जरूरी है. ये हथियार भारत की ताकत को 2019 के बालाकोट हमले से कई गुना बढ़ाते हैं. हवा, जमीन और समुद्र में भारत की ताकत अब बेजोड़ है. 2019 का बालाकोट हमला 2019 में पुलवामा हमले के जवाब में भारत ने बालाकोट में आतंकी कैंपों पर हवाई हमला किया था. भारतीय वायु सेना ने मिराज 2000 विमानों और स्पाइस-2000 बमों का इस्तेमाल किया था. अगले दिन हवाई झड़प में भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्तानी F-16 को मार गिराया, लेकिन उनका मिग-21 भी क्षतिग्रस्त हो गया. उन्हें पाकिस्तान ने पकड़ लिया, लेकिन बाद में छोड़ दिया गया. उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया गया. बालाकोट हमले ने दिखाया कि भारत को बेहतर हवाई ताकत और रक्षा प्रणाली की जरूरत है. इसके बाद भारत ने राफेल विमान और S-400 प्रणाली हासिल की. समुद्र में भारत की ताकत 2022 में INS विक्रांत के शामिल होने से भारत के पास दो विमानवाहक पोत हो गए. ये पोत मिग-29K विमान, ब्रह्मोस मिसाइल और MH 60R हेलीकॉप्टर से लैस हैं. यह भारत को समुद्र में ऐसी ताकत देता है, जो पाकिस्तान के पास नहीं है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com