अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा लीजिए.. लिंक पर क्लिक करते ही युवक के खाते से हजारों रुपए पार, रहें सावधान

साइबर फ्रॉड ठगी के नित नए तरीके अपनाते जा रहे हैं। कब कौन, किस पल ठगी का शिकार हो जाए, कहा नहीं जा सकता। हालांकि इससे बचने पुलिस लगातार लोगों को जागरू

Apr 11, 2025 - 01:58
Apr 11, 2025 - 01:58
 0
अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा लीजिए.. लिंक पर क्लिक करते ही युवक के खाते से हजारों रुपए पार, रहें सावधान
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
साइबर फ्रॉड ठगी के नित नए तरीके अपनाते जा रहे हैं। कब कौन, किस पल ठगी का शिकार हो जाए, कहा नहीं जा सकता। हालांकि इससे बचने पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है।
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर युवती ने वाट्सऐप पर वसंत विहार निवासी एक युवक को लिंक भेजा। कहा कि जल्दी उसे फिलअप कर भेजे ताकि क्रेडिट लिमिट बढ़ाई जा सके। तत्काल ओटीपी नहीं भेजने पर कार्ड रिजेक्ट हो जाएगा। इस पर जैसे ही युवक ने लिंक ज्वाइन करते ही ओटीपी भेजी, पलक झपकते उसके खाते से साढ़े 14 हजार रुपए कट गए। ठगी
का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।

जानें पूरा मामला

वसंत विहार निवासी एक युवक ने एसबीआई खाते के आधार पर केडिट कॉर्ड बनवाया है। उसके खाते में 15 हजार रुपए जमा थे। उसके वाट्सऐप पर एक मैसेज आया, जिसमें एसबीआई कर्मचारी के रूप में युवती ने लिंक भेजा। कहा कि क्रेडिट कॉर्ड की लिमिट बढ़ाने आज और अभी आप के पास मौका है। तत्काल भेजे गए लिंक को ज्वाइन कर उससे प्राप्त ओटीपी को भेजे, अन्यथा उसका कार्ड ही रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
हड़बड़ा कर युवक ने जैसे ही ओटीपी उस वाट्सऐप पर भेजी, देखते ही देखते उसके खाते से साढ़े 14 हजार रुपए निकल गए। टोल फ्री नंबर पर कॉल करके देखा तो बताया गया कि बैंक की ओर से कोई लिंक उसे नहीं भेजा गया और न ही पैसे काटे गए। युवक को समझ में आया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है।

ये रखें सावधानी

ठगी का एहसास होते ही पीड़ित ने साइबर सेल के साथ ही सरकंडा थाने में भी ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। विशेषज्ञों के अनुसार किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और ओटीपी या बैंक संबंधी जानकारी किसी के साथ साझा न करें।
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com