BBC India के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ED ने लगाई करोड़ों रुपए की पेनल्टी, FEMA उल्लंघन से जुड़ा है मामला

जांच एजेंसी ईडी ने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस इंडिया (BBC WS india) न्यूज संस्थान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने प्रत्यक्ष विदेशी निव

Feb 22, 2025 - 02:36
Feb 22, 2025 - 02:36
 0
BBC India के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ED ने लगाई करोड़ों रुपए की पेनल्टी, FEMA उल्लंघन से जुड़ा है मामला
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
जांच एजेंसी ईडी ने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस इंडिया (BBC WS india) न्यूज संस्थान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियमों के कथित उल्लंघन के लिए संस्थान पर करीब तीन करोड़ 44 लाख 48 हजार से ज्यादा रुपए की पेनल्टी लगाई है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर्स के खिलाफ एक आदेश जारी करते हुए इसके तीन निदेशकों पर 1.14 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना भी लगाया. फेमा कानून कानून के तहत विभिन्न “उल्लंघनों” के लिए 4 अगस्त, 2023 को बीबीसी डब्ल्यूएस इंडिया, इसके तीन निदेशकों और फाइनेंस चीफ को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के बाद कार्यवाही शुरू की गई थी. सूत्रों ने बताया कि बीबीसी डब्ल्यूएस इंडिया, जो 100 प्रतिशत एफडीआई वाली कंपनी है, डिजिटल मीडिया के माध्यम से समाचार और समसामयिक विषयों को अपलोड/स्ट्रीम करने का काम करती है, लेकिन उसने अपनी एफडीआई को घटाकर 26 प्रतिशत नहीं किया, बल्कि इसे 100 प्रतिशत पर ही रखा, जो भारत सरकार द्वारा जारी नियमों का घोर उल्लंघन है. सूत्रों ने बताया कि बीबीसी डब्ल्यूएस इंडिया पर लगाया गया कुल जुर्माना 3,44,48,850 रुपये है. साथ ही 15.10.2021 के बाद से नियमों का पालन की तारीख तक हर दिन 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. सूत्रों ने बताया कि बीबीसी के तीन निदेशकों – जाइल्स एंटनी हंट, इंदु शेखर सिन्हा और पॉल माइकल गिबन्स – पर उल्लंघन की अवधि के दौरान कंपनी के संचालन की देखरेख में उनकी भूमिका के लिए 1,14,82,950 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com