युवाओं की अनोखी पहल 'भ्रष्टाचार हटाओ, ईमानदार लाओ' नारों के जरिए रखी मन की बात

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव की गतिविधियां तेज हो गई हैं. मतदान की तारीख नजदीक आते ही विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी जागरूकता अभियानों की धूम मची हुई है.

Feb 14, 2025 - 08:52
Feb 14, 2025 - 08:52
 0
युवाओं की अनोखी पहल 'भ्रष्टाचार हटाओ, ईमानदार लाओ' नारों के जरिए रखी मन की बात
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव की गतिविधियां तेज हो गई हैं. मतदान की तारीख नजदीक आते ही विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी जागरूकता अभियानों की धूम मची हुई है. इसी क्रम में, बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम वेदपरसदा में युवाओं ने एक अनोखी जागरूकता रैली निकाली, जिसमें मतदाताओं को प्रलोभनों से बचकर योग्य और शिक्षित प्रत्याशी चुनने के लिए प्रेरित किया गया. इस पहल ने ग्रामीणों पर गहरी छाप छोड़ी है और पंचायत चुनाव में नए बदलाव की उम्मीद को जन्म दिया है. ग्राम वेदपरसदा के युवाओं ने बताया कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रलोभित करने के लिए पैसे, कपड़े, साड़ियां और शराब जैसी वस्तुएं बांटी जा रही हैं. ऐसे प्रलोभनों के कारण अक्सर अयोग्य प्रत्याशी सत्ता में आ जाते हैं, जिससे ग्राम पंचायतों की व्यवस्था प्रभावित होती है. इसी समस्या को रोकने के लिए युवाओं ने जागरूकता रैली निकाली है, ताकि लोग इन प्रलोभनों से बचें और एक पढ़ा-लिखा, योग्य और  ईमानदार प्रत्याशी को अपना समर्थन दें. युवाओं ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर पूरे गांव में रैली निकाली. इन पोस्टरों पर “पैसे नहीं, सुशासन चुनें”, “शिक्षित नेता, सशक्त गांव”, “भ्रष्टाचार हटाओ, ईमानदार लाओ” जैसे जागरूकता संदेश लिखे हुए थे. रैली में शामिल युवाओं ने गांव-गांव घूमकर मतदाताओं को जागरूक किया और बताया कि सही नेता का चुनाव गांव के विकास के लिए कितना जरूरी है. इस अनोखी पहल से गांव के मतदाताओं में नई जागरूकता देखने को मिल रही है. माना जा रहा है कि इस प्रयास से पंचायत चुनाव में बदलाव आएगा और इस बार एक योग्य और शिक्षित प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होगी. ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वे अब प्रलोभनों में नहीं आएंगे और सोच-समझकर अपने गांव के विकास के लिए सही उम्मीदवार का चयन करेंगे. ग्राम वेदपरसदा में युवाओं द्वारा निकाली गई यह रैली न सिर्फ पंचायत चुनाव, बल्कि संपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का एक महत्वपूर्ण कदम है. यदि हर गांव में इसी तरह की जागरूकता फैलायी जाए, तो न केवल पंचायत चुनाव, बल्कि अन्य चुनावों में भी ईमानदार और शिक्षित नेताओं का चयन संभव हो सकेगा.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com