कहां छिप गया है सैफ अली खान का हमलावर? घर से निकला तो कहां-कहां गया... जानिए भागने की पूरी क्रोनोलॉजी

सैफ अली खान पर हमले को 50 घंटे से अधिक बीत चुके हैं. 50 से अधिक लोगों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है. हमलावर के तीन-चार सीसीटीवी फुटेज आ गए हैं. करीना कपू

Jan 18, 2025 - 02:51
Jan 18, 2025 - 02:51
 0
कहां छिप गया है सैफ अली खान का हमलावर? घर से निकला तो कहां-कहां गया... जानिए भागने की पूरी क्रोनोलॉजी
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
सैफ अली खान पर हमले को 50 घंटे से अधिक बीत चुके हैं. 50 से अधिक लोगों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है. हमलावर के तीन-चार सीसीटीवी फुटेज आ गए हैं. करीना कपूर खान ने उस रात का मंजर पुलिस को बता दिया है. इन सबके बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं. अब तक हमलावर अरेस्ट नहीं हो पाया है. वह पुलिस से आंख-मिचोली खेल रहा है. बार-बार कपड़े बदलकर पुलिस को गच्चा दे रहा है. उसकी हरकतों से यह तय है कि वह हलमवार बहुत शातिर है. वह पूरी प्लानिंग से सैफ अली खान के घर में घुसा और उन पर हमला किया. इसके बाद बार-बार कपड़े बदलकर भागता फिर रहा है. पुलिस को अब तक सुराग नहीं मिल पाया है कि वह मुंबई में है भी या नहीं. इस बीच सैफ अली खान पर हमले की जांच पुलिस ने तेज कर दी है. शनिवार को सैफ अली खान के घर मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची है. पुलिस की 30 से अधिक टीमें हमलावर की तलाश में जुटी है. चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है. पूरे मुंबई का खाक-छाना जा रहा है. मगर आरोपी हमलवार को अब तक सुराग नहीं. सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि हमलावर मुंबई से बाहर भाग चुका है या शहर के आस-पास ही छिपा है. पुलिस ने लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि किसी फिल्म या वेबसीरीज देखकर उसने वारदात को अंजाम दिया है. तो चलिए जानते हैं सैफ के हमलावर के भागने की पूरी क्रोनोलॉजी क्या है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com