सलमान खान के घर फायरिंग ,सिद्दीकी का मर्डर, क्या सैफ अली खान पर हमले का है कोई कनेक्शन?

14 अप्रैल को सलमान खान के गैलेक्स अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई. 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दिकी की हत्या हो गई. अब 16 जनवरी को सैफ अली खान पर चाकू से हमला हु

Jan 16, 2025 - 06:20
Jan 16, 2025 - 06:20
 0
सलमान खान के घर फायरिंग ,सिद्दीकी का मर्डर, क्या सैफ अली खान पर हमले का है कोई कनेक्शन?
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
14 अप्रैल को सलमान खान के गैलेक्स अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई. 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दिकी की हत्या हो गई. अब 16 जनवरी को सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ. सैफ अली खान के बांद्रा वाले घर में अटैकर ने उन पर चाकू से हमला किया. इस हमले में वह घायल हो गए. अभी लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. ये तीनों अलग-अलग घटनाएं हैं. पर सवाल एक ही है. आखिर मुंबई में हो क्या रहा. हमलावर इतनी आसानी से कैसे किसी वीआईपी को टारगेट कर दे रहे. क्या सैफ अली खान पर हुए हमले का सलमान खान के घर फायरिंग और बाबा सिद्दिकी मर्डर केस से कोई कनेक्शन है?
सबसे पहले जानते हैं कि सैफ अली खान के साथ क्या हुआ. सैफ अली खान के बांद्रा वाले घर में गुरुवार तड़के एक चोर घुस आया था. तब घर के सभी सदस्य सोए हुए थे. खुद सैफ अली खान भी गहरी नींद में थे. अटैकर सैफ के सबसे छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में छिपा था. उस अटैकर को सबसे पहले सैफ अली खान के घर कामवाली नौकरानी ने देखा. इसके बाद वह जोर से चिल्लाई. आवाज सुनकर सैफ अली खान दौड़कर आए. निहत्थे ही सैफ ने अटैकर का मुकाबला किया. उन्होंने अपने बच्चे और नौकरानी को बचा तो लिया. मगर वह इस हाथापाई में घायल हो गए. अटैकर ने 6 बार सैफ को चाकू से हमला किया. कैसे सैफ पर घर में हुआ हमला सूत्रों की मानें तो सैफ अली खान अपने छोटे बेटे जहांगीर और परिवार की रक्षा के लिए बगैर हथियार के ही अटैकर से भिड़ गए. चोर और सैफ के बीच खूब हाथापाई हुई. चोर ने चाकू से सैफ पर ताबड़तोड़ वार किए. पुलिस का कहना है कि चोर चोरी के इरादे से घर में घुसा था. पर जिस तरह की घटना हुई है, उससे लग नहीं रहा कि यह केवल चोरी के इरादा से है. यह घटना आधी रात दो बजे की है. फिलहाल, पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. मुंबई क्राइम ब्रांच की 8 टीमें जांच में जुटी हैं. लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने हेल्थ अपडेट दिया और कहा कि सैफ की हालत ठीक है. सर्जरी पूरी हो गई है. सैफ अली खान पर अटैक से क्या उठ रहे सवाल सैफ अली खान पर हमले ने एक बार फिर सवालों की बौछार कर दी है. मुंबई पुलिस का खौफ अपराधियों में क्यों नहीं? आखिर हाई सिक्योरिटी वाले घर में अटैकर पहुंचा कैसे? मकसद चोरी था या सैफ अली खान को नुकसान पहुंचाना था इरादा? क्या घर से सिक्योरिटी गार्ड और नौकर भी इसमें शामिल हैं? क्योंकि अटैकर का घर में घुसना इतना आसान नहीं था. हमलावर घर का ही कोई आदमी था या बाहर से आया था? अब तक इन सवालों की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है. इस घटना ने सलमान खान के घर फायरिंग केस और बाबा सिद्दिकी मर्डर केस की याद दिला दी है. सलमान खान और बाबा सिद्दिकी मर्डर केस में लॉरेंस बिश्नोई का कनेक्शन सामने आया था. अब तक सैफ पर हमले में कोई कनेक्शन की बात नहीं आई है. क्या है सलमान खान के घर फायरिंग केस
  • सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल 2024 को सुबह 5 बजे दो बाइक सवार हमलावरों ने 4 राउंड फायर किए थे. फायरिंग के वक्त सलमान अपने घर में ही थे. इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. इसके बाद सलमान खान ने अपने घर को बुलेट प्रूफ करवा लिया है.
सिद्दिकी मर्डर केस क्या है?
  • 12 अक्टूबर को दशहरे की शाम को एनसीपी नेता  सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. मुंबई में उनके बेटे जिशान सिद्दीकी के कार्यालय के हमलावरों ने सामने गोली मार कर हत्या कर दी थी.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com