गरज-चमक के साथ आज छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना, इस चक्रवाती हवा का पड़ेगा प्रभाव

<b> </b>प्रदेश से ठंड लगभग गायब है. सभी शहरों में रात का पारा सामान्य से 3 से 8 डिग्री तक ज्यादा दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 28 दिसंबर को

Dec 28, 2024 - 00:25
Dec 28, 2024 - 00:25
 0
गरज-चमक के साथ आज छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना, इस चक्रवाती हवा का पड़ेगा प्रभाव
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
 प्रदेश से ठंड लगभग गायब है. सभी शहरों में रात का पारा सामान्य से 3 से 8 डिग्री तक ज्यादा दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 28 दिसंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना हुआ है, जो औसत समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर है. ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ है, जिसकी धुरी औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर है, जो मोटे तौर पर देशांतर 68 डिग्री पूर्व से अक्षांश 17 डिग्री उत्तर में बनी हुई है.
मध्यम वर्षा होने की संभावना इसके प्रभाव से 28 दिसंबर को एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. राजधानी रायपुर में भी आकाश आंशिक मेघमय रहने व गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.8 डिग्री ज्यादा है.  माना में भी न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री रहा. जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री रहा. बाकी शहरों में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा. इतने डिग्री दर्ज हुआ तापमान मौसम विभाग ने बीते चौबीस घंटे में प्रदेश के सूरजपुर का अधिकतम तापमान 29.01 डिग्री, बलरामपुर – रामानुजगंज का 28.5 डिग्री, कोरिया का 27.3 डिग्री, सरगुजा का 29.4 डिग्री, गौरेला पेंड्रा मरवाही का 28 डिग्री, कोरबा का 29.3 डिग्री, मुंगेली का 28.8 डिग्री, बिलासपुर का 30 डिग्री, महासमुंद का 30.3 डिग्री, रायपुर का 30.8 डिग्री, दुर्ग का 32.5 डिग्री, राजनांदगांव का 31 डिग्री, बालोद का 32.3 डिग्री, बीजापुर का 31.5 डिग्री, बस्तर का 29.8 डिग्री और दंतेवाड़ा का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com