तो हो गया तय? 132 की ताकत का असर... शिंदे-अजित को मिले इतने मंत्री, महाराष्ट्र कैबिनेट में BJP का दबदबा!

महाराष्ट्र में होम मिनिस्ट्री को लेकर भले ही पेच फंसा हुआ हो लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना के

Dec 10, 2024 - 02:03
Dec 10, 2024 - 02:03
 0
तो हो गया तय? 132 की ताकत का असर... शिंदे-अजित को मिले इतने मंत्री, महाराष्ट्र कैबिनेट में BJP का दबदबा!
यह समाचार सुनें
0:00
Powered by Aeternik
महाराष्ट्र में होम मिनिस्ट्री को लेकर भले ही पेच फंसा हुआ हो लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना के बीच मंत्रिमंडल के बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया है. वहीं सूत्रों ने जानकारी दी है कि शिंदे गुट शिवसेना और अजित पवार की पार्टी एनसीपी से संभावित मंत्रियों की लिस्ट बीजेपी के दिग्गजों तक पहुंच गई है. शिवसेना शिंदे गुट की ओर से 10 लोगों के नाम सौंपे गए हैं जबकि एनसीपी की ओर से 6 लोगों के नाम भेजे गए हैं. शिवसेना और एनसीपी के मंत्रियों के नाम दिल्ली पहुंच गए हैं. इन नामों को मंजूरी के लिए बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजा गया है. महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार 14 दिसंबर को होने की संभावना है. विधानसभा चुनाव में महागठबंधन सरकार को प्रचंड बहुमत मिला. हालांकि, सरकार बनने में करीब 13 दिन लग गए. ऐसी चर्चा थी कि सत्ता साझेदारी के मुद्दे के कारण शपथ ग्रहण समारोह में देरी हुई. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजित पवार ने शपथ ले ली है. संभावना जताई जा रही थी कि विधानसभा के विशेष सत्र की समाप्ति के बाद राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com